मोदी सरकार ने दिव्यांग जनों का सम्मान बढ़ाया (राजेंद्र मिश्रा)– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
गंगापार यमुनापार का सयुंक्त दिव्यांग सम्मलेन सम्पन्न
गंगापार यमुनापार एवं महानगर प्रयागराज का सयुंक्त दिव्यांग सम्मलेन भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य अथिति महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा जी रहे उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मोदी सरकार ने दिव्यांग भाई बहनों का दिव्यांग शब्द से सुशोभित कर उनका सम्मान बढ़ाने का काम किया और उन्हें कौशल योजना के अंतर्गत उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर दिया और दिव्यांग भाई बहनों को आधुनिक दिव्यांग उपकरण वितरण करके उन्हें समाज में शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाकर खड़ा होने का अवसर दिया
कार्यक्रम का प्रारम्भ महानगर सह सहसंयोजक राजा मेहरोत्रा ने सभी अथितियों का अंगवस्त्र पहना कर स्वागत करके किया
कार्यक्रम मे जिला सहयोंजिका दिव्यांग प्रकोष्ठ यमुनापार रितिका गुप्ता क्षेत्रीय सहयोंजक मदन मोहन वर्मा व प्रदेश सह सहयोंजक हीरा लाल सरोज, जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने भाजपा सरकार की दिव्यांगो के हितो मे चल रही सरकार की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला महानगर संयोजक प्रियेश सिंह ने कहा कि इतना भाजपा सरकार दिव्यांगो के लिए कार्य कर रही उतना पिछली किसी सरकार ने नहीं किया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मनुलाल बिन्द जिला सहयोजक गंगापार यमुनापार सह सहयोंजक रजनीकांत वर्मा, विकास जायसवाल, मोनू शर्मा ,अविनाश भार्गव , सर्वेश पाण्डेय, राकेश भारती ,प्रशांत शुक्ला ,नीलू शुक्ला , नटवरलाल भारती, राजेश गोंड, आदि दिव्यांग प्रकोष्ठ से जुड़े सभी मंडल सहयोजक व कार्यकर्त्ता उपस्तिथ रहे