मौनी अमावस्या के दिन चार हजार श्रद्धालु आयुर्वेद चिकित्सा से लाभान्वित:
आयुर्वेद विभाग द्वारा माघ मेला प्रयागराज में काली मार्ग, रामानन्द अ मार्ग, नागवासुकी और अन्नपूर्णा मार्ग में चार हजार से अधिक श्रद्धालुओं को परामर्श के साथ निःशुल्क औषधियाँ दी गयी।क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा शारदा प्रसाद के अनुसार मुख्य चिकित्सा शिविर काली मार्ग पर सबसे अधिक श्रद्धालु आये। विभाग की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए हर तरह की चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराई गयी है।इस दौरान डा राजेंद्र कुमार, डा पवन मिश्र, डा अवनीश पाण्डेय, डा कामता प्रसाद, डा अशोक कुशवाहा, डा सुमन कुशवाहा, डा वंदना, डा अलका रावत, डा ज्योतिर्मय सिंह के साथ फार्मासिस्ट सतीश दुबे, अलख नारायण, श्याम देव, मुक्तेश मोहन शुक्ल एवं अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।