रजनी पूनम जायसवाल ने सफाई कर्मचारियों को दीपावली के उपलक्ष्य मे किया उपहार भेट

Mohd Faiz

November 20, 2023

रजनी पूनम जायसवाल ने सफाई कर्मचारियों को दीपावली के उपलक्ष्य मे किया उपहार भेट

नगर पालिका टीकमगढ़ वार्ड नंबर 6 की पार्षद श्रीमती रजनी पूनम जायसवाल ने पिछले साल की तरह इस साल भी दीपावली पर अपने वार्ड के सफाई कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर, उपहार भेंट किए । पूनम जायसवाल हमेशा से ही समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहती हैं उनका ऐसा मानना है कि सफाई कर्मियों के बिना यह शहर अधूरा है हमेशा सेवा के लिए तत्पर वार्ड हवलदार, कचरा वाहन ड्राइवर एवं महिला कर्मियों कुल 23 स्टॉफ सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उपहार भेट किए और उनसे निवेदन किया कि वार्ड में साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए । इस दौरान राजेश साहू, विजय उटमालिया,रोहित ,मुकेश वाल्मीकि,अनिता,उषा,गुलराज,सपना आदि वार्ड उपस्थित रहे