राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने : अधिवक्ता सैयद आयाज़ हैदर उर्फ गुड्डू हैदर

Manindar Manish

March 26, 2024

जमशेदपुर (झारखंड)। प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो जमीरउद्दीन अंसारी ने पार्टी के पुराने साथी अधिवक्ता सैयद आयाज़ हैदर उर्फ गुड्डू हैदर को संगठन का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है तथा आशा प्रकट किया है कि संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए दल के प्रति निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे।

श्री हैदर को प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत किये जाने पर सर्वश्री मंज़र अमीन, बलदेव सिंह मेहरा, अजित यादव, सुभम सिन्हा, ब्रह्मदेव मण्डल आदि ने बधाइयाँ दी है तथा आशा प्रकट किया है निकट भविष्य में श्री हैदर के कार्यो से पार्टी मजबूत होगा।