■ जिले में 0 से 5 वर्ष तक के 179692 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित
■ 25 अगस्त को चिन्हित बूथों पर पिलाई जाएगी बच्चों को पोलियो की खुराक, 26 एवं 27 को घर-घर जाकर छुटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का किया जाएगा कार्य
रामगढ़ (झारखंड)। जिले में 25 अगस्त 2024 से 27 अगस्त 2024 तक राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 2024 का आयोजन किया जाएगा। पल्स पोलियो अभियान के तहत 25 अगस्त को अभिभावक अपने नजदीकी बूथ पर जाकर 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिला सकते हैं वही 26 एवं 27 अगस्त को स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा गृह भ्रमण कर सभी छुटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य किया जाएगा।
पल्स पोलियो अभियान 2024 के सफल आयोजन के उद्देश्य से जिले में कुल 178039 मकानों को चिन्हित किया गया है वहीं अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के 179692 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सफलतापूर्वक पल्स पोलियो अभियान पूर्ण करने को लेकर 2300 टीका कर्मियों, 153 पर्यवेक्षकों को कार्य में लगाया गया है वही सार्वजनिक स्थलों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि से संबंधित कुल 49 ट्रांजिट प्वाइंट बनाए गए हैं तथा ट्रांजिट प्वाइंट पर 98 कर्मियों को कार्य मे लगाया गया है।
अभियान के सफल आयोजन में 29 मोबाइल टीमों के 58 कर्मियों द्वारा कार्य किया जाएगा वहीं अभियान को लेकर कुल 36 सब डिपो बनाए गए हैं।