मानवाधिकार मीडिया दमोह संवाददाता पुष्पेन्द्र रैकवार
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240521-WA0261-1024x768.jpg)
एवम जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रेक्सन अल्बर्ट एवम हटा सी बी एम ओ डॉ अमन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन टीकाकरण अवियान टीम द्वारा सत्रों पर आयोजित किया जा रहा है जिसकी मोनिटरिंग राज्य स्तर भोपाल (एम्स) से राजेश यादव हटा शहरी क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण सत्रों के निरीक्षण के लिए शास्त्री वार्ड हटा पहुचे
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240521-WA0265-1024x768.jpg)
,उन्होंने सत्र पर उपस्थित टीम में ए एन एम सूफिया बेगम से सत्र पर टीकाकरण से समन्धित विभिन्न बिन्दुओ पर जानकारी लेकर रिकॉर्ड का निरीक्षण किया साथ ही आगनवाड़ी कार्यकर्ता विद्या शर्मा से सत्र में उनके द्वारा सहयोग एवम उनके कार्य के बारे विस्तार से चर्चा की ,तथा आसासुपरवाजर एवम आसा से उनके द्वारा टीकाकरण कार्य के बारे में समजाया ,हटा पर्यवेक्षक बुध्दन तंतुवाय द्वारा शहरी क्षेत्र आयोजित टीकाकरण सत्रों की जानकारी से मोनिटर को अवगत करायाराजेश यादव संम्भागीय फील्ड मोनिटर टेक्नीकल स्पोर्ट यूनिट एम्स भोपाल द्वारा बताया गया
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240521-WA0263-1024x768.jpg)
कि अनीमिया मुक्तB भारत,अतिकुपोषित बच्चों का समुदाय आधारित प्रवंधन कार्यक्रम एवम मातृत्व स्वाथ्य और पोषण कार्यक्रम को वेहतर बनाने के लिए सभी जन टीम भावना से कार्य करे,सत्र पर कुष्ठ विभाग से एन एम ए दसरथ प्रसाद कोरी की उपस्थिति रही
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240521-WA0262-1-1024x461.jpg)