शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान द्वारा समुदाय आधारित समूहों को किया जा रहा सूचीबद्ध!
बस्ती – राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान (एनआईएसडी) द्वारा समुदाय-आधारित समूहों (सीबीओ) को सूचीबद्ध किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि जिनके पास एलजीबीटीक्यूआईए+समुदाय द्वारा सामना किए जाने वाले मुद्दों को संभालने में पर्याप्त विशेषज्ञता है। उन्होने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार, एनआईएसडी ऐसे एनजीओ/सीबीओ की सूची, उनके पते, सम्पर्क विवरण और उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के साथ संकलित कर रहा है, जिसे मत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर प्रकाशित और संशोधित किया जाएगा।
उन्होने जनपद से संबधित एलजीबीटीक्यूआईए+समुदायो के लिए काम करने वाले एनजीओ/सीबीओ जिसके पास समुदाय द्वारा सामना किए जाने वाले मुद्दों को संभालने में पर्याप्त विशेषज्ञता है, वे गूगल फार्म के लिंक forms.gle/V1dzduigdTeWi49K6 पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के साथ स्वयं को पंजीकृत कर सकते है।