राष्ट्र प्रथम के लिए मोदी सरकार के बढ़ते हुए कदम (प्रभा शंकर पांडे )– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

सद्दीक खान

February 24, 2024

राष्ट्र प्रथम के लिए मोदी सरकार के बढ़ते हुए कदम (प्रभा शंकर पांडे )– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

विकसित भारत निर्माण संकल्प यात्रा का आयोजन रामबाग मंदिर एवं झलवा चौराहे पर आयोजित किया गया इस अवसर पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे, भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी , पार्षद किरन जायसवाल ,ज्ञानेश्वर शुक्ला ने उपस्थित लोगों को विकसित भारत के लिए संकल्प दिलाया और कहा कि राष्ट्र प्रथम के लिए मोदी सरकार के बढ़ते हुए कदम भारत को और मजबूत बनाएगा उन्होंने कहा कि आज भारत मोदी के नेतृत्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और डिजिटल लेनदेन में नंबर वन  बन चुका है और धारा 370 हटा , जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में कमी आई और पर्यटन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई, और कहा की लोकसभा एवं विधानसभा में महिलाओं के लिए 33% सीटें आरक्षित की गई 

   और भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 का सफल आयोजन किया गया और अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण किया गया ,कोरोना काल में वंदे भारत मिशन के तहत 257 करोड लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की गई और सूडान ,यूक्रेन ,लीबिया और यमन से लगभग 30000 से अधिक भारतीयों को भी बचाया गया इस इंफ्रास्ट्रक्चर का अभूतपूर्व विकास किया गया

    मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी बताया कि इस अवसर पर नोडल अधिकारी राममूर्ति के द्वारा मोदी सरकार की योजनाओं की फिल्म दिखाई गई और कैंप लगाए गए और लाभार्थियों का अनुभव साझा करते हुए विकसित भारत निर्माण का कैलेंडर टी-शर्ट टोपी वितरण किया गया

    कार्यक्रम का संचालन मनोज मिश्रा ने किया

     कार्यक्रम के संयोजक हरीश मिश्रा, अजय शर्मा  एवं संजीव जायसवाल रहे

    इस अवसर पर गिरजेश मिश्रा,पार्षद मुकेश लारा ,पार्षद रितेश मिश्रा, पार्षद रुद्रसेन जायसवाल, पार्षद सुनीता चोपड़ा,क्षमा दुबे, मीनू पांडे ,अंजू शुक्ला, मंजू, दिलीप केसरवानी, सर्वेश पांडे ,सतीश जायसवाल, संदीप श्रीवास्तव, सनी कुमार, रोहित शर्मा एवं सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय व्यक्ति उपस्थित रहे