रोजगार मेले में 310 प्रतिभागियों में से 191 को मिला रोजगार– अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
सहसो। छत्रपति शिवाजी डिग्री कॉलेज सहसों में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें नामी गिरामी 11 कंपनियों ने उपस्थित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेकर 191 युवाओं को रोजगार दिया। इस अवसर पर नियुक्ति पत्र देते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह पटेल ने कहा सरकार युवाओं की प्रतिभा को निखारने तथा उन्हें रोजगार देने के लिए कृत संकल्प है। जिसके लिए सभी ब्लॉकों में रोजगार मेले का आयोजन कर उन्हें नियुक्ति पत्र कंपनियों के माध्यम से दिया जा रहा है। कार्यक्रम के जिला समन्वयक राजकीय आईटीआई नैनी के प्रधानाचार्य यसके श्रीवास्तव ने सरकार द्वारा कौशल विकास मिशन के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। जिला कौशल प्रबंधन अभिषेक शुक्ला एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुभाष सिंह ने उपस्थित युवाओं से कहां की सरकार की विभिन्न तकनीकी प्रशिक्षण एवं रोजगार परक कार्यक्रमों का लाभ उठाकर आगे बढ़े। कार्यक्रम के संयोजक डॉ राकेश कुमार प्रबंधक मां शांति आईटीआई बाबूगंज ने कहा कि तकनीकी शिक्षा अर्जित कर युवा अपना भविष्य सवार सकते है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राकेश यादव, धर्मेंद्र कुमार सहित भारी संख्या में क्षेत्र के युवा उपस्थित रहे।