झाँसी। पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी, प्राइजमनी पुरूष हॉकी प्रतियोगिता में आज के फाइनल मुकाबलों में झाँसी मण्डल व लखनऊ मण्डल की टीमों के बीच खेल गये मैच में लखनऊ मण्डल ने झाँसी मण्डल को संघर्षपूर्ण फाइनल मैच में शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा आयोजित मेजर ध्यानचन्द एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में चल रही पं0 दीन दयाल उपाध्याय प्राइजमनी पुरूष हॉकी प्रतियोंगिता का फाइनल मैच रोमांचक रहा। मैच शुरू होते ही दोनों ही टीमों के आक्रमण एक दूसरे के गोलपोस्ट पर उपस्थित दर्शकों में रोमांच भर रहे थें। दूसरे क्वाटर के 17 वें मिनट में लखनऊ को मिलें पेनाल्टी कॉर्नर को 22 नं0 की जर्शी पहनकर खेल रहें शाहरूख ने गोल मे तब्दील कर लखनऊ को 1-0 की बढ़त दिला दी। 37 वें मिनट में मिले एक ओर पेनाल्टी कॉर्नर को शाहरूख ने गोल मे बदला। 2-0 से आगे चल रही लखनऊ की टीम को उस समय झटका लगा जब 43 वें मिनट में झाँसी के कप्तान स्वर्ण खंडकर ने शानदार मैदानी गोल कर झाँसी को मैच मे वापस ला दिया। बचे हुये निर्धारित समय में झाँसी ने गोल करने के कई प्रयास कियें, परन्तु लखनऊ के गोलकीपर विकास ने बेहतरीन बचाव कर गोल नही होने दिये और अन्त मे हूटर बनजे से पहले अपनी टीम को विजयपथ पर ला खड़ा किया। इस तरह लखनऊ मण्डल ने झाँसी मण्डल को 2-1 एक से हराकर प्रतियोगिता जीत ली। मैच के अम्पायर मनीष द्विवेदी व सुनील गुप्ता, जबकि टेक्नीकल टेबिल पर सुनीता तिवारी और अशोक ओझा रहें।
मैच से पूर्व अतिथि- दैनिक जागरण के महाप्रबंधक प्रशान्त सिंह ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारम्भ किया। समापर समारोह के मुख्य अतिथि- जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन गौतम ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। उन्होने मैच के रैफरियों और प्रतियोगिता के सहयोगियों को भी पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक सौरभ मुखर्जी एवं उ0प्र0 बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष डॉ0 रोहित पाण्डेय उपस्थित रहें। प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खाण्डेकर, ओलम्पिक संघ के मण्डल संयोजक संजीव सरावगी, राजेश कुमार सोनकर उपक्रीड़ाधिकारी द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया। प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन उपक्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार ने एवं सभी का आभार प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी द्वारा व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर अशोक सेन पाल बृजेन्द्र यादव वरिष्ठ क्रिकेटर , खेलों इण्डिया सेंटर हॉकी प्रशिक्षिका सुषमा कुमारी, जे0पी0 तिवारी, इब्राहिम खान (वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी), सलीमउद्दीन, हीरा लाल कुशवाहा, पी0 के0 श्रीवास्तव, दिनेश बनौरिया, वेद शर्मा सचिव हिम हॉकी एकेडमी हिमांचल, दीप सरस्वत, राजेन्द्र सब्बरवाल, मुन्ना लाल कुशवाहा, देवी प्रसाद दीक्षित, अंषकालिक मानदेय प्रषिक्षक, विकास वेंद्या वरिष्ठ क्रिकेटर, विकास उपाध्याय हैण्डबाल प्रशिक्षक, विजय यादव वरिष्ठ कबडडी खिलाड़ी, आदि उपस्थित रहें।
लखनऊ ने झाँसी को हराकर जीता राज्य स्तरीय हॉकी टूनामेन्ट का खिताब