मौरावां पुलिस ने क्षेत्राधिकारी के आदेश को भी किया दरकिनार
पुरवा उन्नाव। नाबालिग लड़की को भगाने वाला युवक फिर लड़की को लेके भगा,लड़की अपने घर से पैसा,जेवरात व अन्य समान लेकर हुई रफ्फूचक्कर ,पीड़ित माँ ने क्षेत्राधिकारी से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
मौरावां थाना क्षेत्र के पहु गुलरिहा चौकी के अंर्तगत गांव धमानी खेड़ा का निवासी विनोद पुत्र छोटई अपने एक सहयोगी महिला द्वारा कुछ माह पूर्व गांव की एक नाबालिग लड़की को लेकर भाग गया था।माँ की शिकायत पर मौरावां पुलिस ने मनचले युवक व सहयोगी महिला पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया था।लेकिन मौरावां पुलिस ने युवक पर कठोर कार्यवाही न कर ऐसे ही थाने से छोड़ दिया था।जिससे युवक के और मंसूबे बढ़ गए,वही विनोद ने फिर 5जनवरी को समय लगभग 9बजे लड़की को घर से परिजनों की गैर मौजूदगी में घर मे रखे 20,000 हज़ार रुपए, चांदी की पायल, मोबाइल व अन्य सामान लेकर फरार हो गया है। लड़की की माँ व परिजनों के काफी खोजबीन के बाद युवक के घर जाकर पूछताछ करना चाहा तो युवक विनोद के परिजनों ने जबेजा बाते करते हुए झगड़ा फसाद व मारपीट को आमादा हो गए, जिसकी शिकायत थाना मौरावां को दिया पुलिस ने कार्यवाही न कर उपहास उड़ाया ,कार्यवाही न होता देख पीड़िता मा ने 8 जनवरी को क्षेत्राधिकारी पुरवा सोनम सिंह से लिखित शिकायती पत्र देकर आप बीती सुनाई,वहीं क्षेत्राधिकारी सोनम सिंह ने पीड़ित माँ को दिलाशा देते हुए बताया कि विनोद व आपकी लड़की को दो दिन के अंदर पकड़वा लिया जाएगा।लेकिन आदेश के बाद भी मौरावां पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नही किया है। वही पीड़ित माँ ने अपने बयान में बताया कि लड़की की शादी भी तय हो चुकी है।
रिपोर्ट-विजय वर्मा(मंडल क्राइम संवाददाता यूपी)