रांची (झारखंड)। माननीय राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि और कल्याण मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने कहा मुझे इस बात कि प्रसन्नता है कि मैं झारखंड के उत्कृष्ट शैक्षिक केन्द्र के रुप में स्थापित रांची विश्वविद्यालय के 37वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने का अवसर मिला। इस अवसर पर मैंने कहा कि विकसित भारत कैसा हो, इसकी परिकल्पना में आप सभी युवा साझेदार होंगे।
देश की खुशहाली में आपकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। वैश्विक स्तर पर देश के बौद्धिक संपदा में आप अपनी क्षमता को प्रदर्शित करें।
रांची विश्वविद्यालय क्षेत्रीय जनजातीय भाषाओं व लिपियों के संरक्षण व विकास की दिशा में अच्छा काम कर रहा है। विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया प्रयास अन्य विश्वविद्यालयों के लिए आदर्श एवं अनुकरणीय है।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुपालन और प्रोत्साहन की दिशा में भी प्रयास सराहनीय है।इसके लिए मैं रांची विश्वविद्यालय के नेतृत्व को विशेष साधुवाद देता हूं कि वह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपने को साकार करने में अग्रणी भूमिका अदा कर रहे हैं। आज डिग्री पाने वाले सभी छात्र छात्राओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।
इस समारोह में 76 गोल्ड मेडल, 61 गोल्ड मेडल विभिन्न विषयों के टॉपर और 15 स्पांसर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। 61 गोल्ड मेडलिस्ट में 41 लड़कियां हैं। लेकिन 57 गोल्ड मेडल लेनेवाले विद्यार्थियों ने ही अंग वस्त्र व गेट पास प्राप्त कर सम्मानित किया गया।