मानवाधिकार मीडिया मध्यप्रदेश हटा दमोह संवाददाता पुष्पेन्द्र रैकवार
हटा। सिविल हॉस्पिटल हटा में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। अस्पताल में आए मरीजों व उनके परिजनों को तंबाकू से होने वाले विभिन्न प्रकार के रोग जिसमें प्रमुख रूप से कैंसर है। तंबाखू के उत्पादन खाने से या पीने से मुख कैंसर,फेफड़े का कैंसर व प्रोस्टेट कैंसर आदि के बारे में डॉक्टर सौरभ जैन, डॉक्टर अनंत कुमार एवं मुख एवं दांत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष बहेरिया द्वारा जानकारी दी गई।
आप लोगों के द्वारा बताया गया कि आज कल तंबाकू उत्पादों के लिए भ्रामक विज्ञापनों के जरिए बड़े-बड़े सेलिब्रिटी ,आकर्षक पोस्टर तथा सोशल मीडिया पर बच्चों को अनावश्यक रूप से आकर्षित करते हैं। इसके लिए हमें सतर्क होना होगा। भारत में तंबाकू सेवन की स्थिति यह है कि 28.6% वयस्क की किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं। भारत में 13 से 15 वर्ष के 8.5 प्रतिशत छात्र छात्राएं किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं। भारत में प्रति वर्ष 13 से 14 लाख लोगों की मृत्यु तंबाखू से होने वाली बीमारियों के कारण होती है।
इतनी घातक गंभीर बीमारी केंसर जो कि तंबाकू से होती है। इसे रोकने के लिए हम सभी को जागृत होकर एक शपथ लेना ही होगी कि हम तंबाकू को आम जनमानस में इस रूप से छुड़ाने के लिए निरंतर समझाइए व सच्चे मन से प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर डॉक्टर सचिन अग्रवाल, श्रीमती संगीता सालोमन, अरविंद कुमार, बुद्धन लाल तंतुवाय,दशरथ प्रसाद कोरी,पिंकी राजपूत,लाखन सिंह,अनिल नामदेव तथा आशा कार्यकर्ता मरीज और उनके परिजन उपस्थित रहे।