विजय वर्मा(मंडल क्राइम संवाददाता)
पाटन उन्नाव। शब ए बरात व शिवरात्रि के पर्व को लेकर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें उपस्थित लोगों से कार्यक्रम व त्यौहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अधिकारियों ने अपील की।
बिहार थाना में शनिवार को शब ए बरात व शिवरात्रि के त्यौहार को लेकर उलमाओ व गण मन लोगों के बीच पीस कमेटी की बैठक उप जिला अधिकारी क्षितिज कुमार द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी बीघापुर माया राय की उपस्थिति में संपन्न हुई। रविवार को शब ए बरात के मनाए जाने वाले जश्न को लेकर दिशा निर्देश देते अधिकारियों ने कहा की त्यौहार को सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। कस्बा बिहार के मस्जिद के कारी रिजवान साहब ने बताया की शब ए बरात का अर्थ होता है गुनाहों से बरी होना अल्लाह से माफी मांग कर लोग गुनाहों से निजात पाते हैं। इस रात की गई अल्लाह की इबादत को हजारो महीनों की इबादतों से बेहतर माना जाता है इस रात की इबादत का सबब पुण्य 83 वर्ष 4 महीने की इबादत उपासना के बराबर होता है। उन्होंने बताया कि लोग अपने पूर्वजों के लिए प्रार्थना करते हैं जो इस दुनिया को छोड़ चुके हैं मान्यता के अनुसार इस रात अल्लाह अपने चाहने वालों से हिसाब किताब करने आते हैं ऐसा करने से अल्लाह उनके लिए जन्नत के दरवाजे खोल देते हैं ऐसी मान्यता है।