शहर में दौड़ रहे हैं फर्जी सायरन बजाने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए(जनहित संघर्ष समिति) — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
शहर में फर्जी सायरन लगाकर दौड़ रही वाहनों के खिलाफ जनहित संघर्ष समिति जिला अध्यक्ष अभिलाष केसरवानी ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा और कहा कि प्रयागराज महानगर के अंदर फर्जी तरीके से कई लोग अपने दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों में फर्जी सायरन लगाकर बजाते हुए सड़कों पर दौड़ रहे हैं जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और जिसके कारण आपातकालीन व्यवस्था में लगे पुलिस प्रशासन , फायर ब्रिगेड एवं जिला प्रशासन के गाड़ियों में बजते हुए सायरन पर भी लोग ध्यान नहीं देते हैं और उन्हें भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में वाहनों में लगे फर्जी सायरन को उतारा जाए उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे आम व्यक्ति को आपातकालीन व्यवस्था का समुचित समय के अनुसार लाभ प्राप्त हो सके
ज्ञापन सौंपने वालों में जनहित संघर्ष समिति युवा जिला अध्यक्ष अभिलाष केसरवानी, एडवोकेट सुशील जैन, एडवोकेट जान्हवी गुप्ता, नैतिक जायसवाल, अश्विन गुप्ता ,डॉ सुरेश यादव ,कोमल अब्बास ,आदि लोग उपस्थित रहे
भवदीय
अभिलाष केसरवानी
जिला अध्यक्ष (युवा )जनहित संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश