श्रद्धालुओं एवं तीर्थ यात्रियों को पीने के पानी की सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत जल निगम द्वारा माघ मेले में वाटर एटीएम के रूप में किए गए अभिनव प्रयोग का सभी श्रद्धालु पूर्णता फायदा उठा रहे हैं — अभिषेक गुप्ता
आज पौष पूर्णिमा के पावन स्नान पर्व पर हर वाटर एटीएम से लगभग 1000 श्रद्धालुओं ने पीने का पानी लेते हुए लाभ उठाया।
इस वर्ष माघ मेले के विभिन्न सेक्टरों में 10 वाटर एटीएम लगाए गए हैं। इन वॉटर एटीएम के माध्यम से एक रुपए में श्रद्धालु 1 लीटर पानी ले सकते हैं। सभी एटीएम पर तीन प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। टैप नंबर 1 से ₹1 में डिस्पोजेबल ग्लास में पीने का पानी लिया जा सकता है। टैप नंबर 2 में से ₹1 में 1 लीटर पानी निकालते हुए अपनी बोतल भरी जा सकती है तथा टैप नंबर 3 में से क्यू आर कोड के माध्यम से ₹1 का पेमेंट किया जा सकता है । सभी वाटर एटीएम पर 24×7 सहायक भी उपलब्ध हैं।