बांदा जनपद बांदा मे 90% परिवारो मे अक्षत वितरण , मंदिर चित्र , पत्रक सम्पर्क का कार्य पूर्ण हुआ। 4 लाख 12 हजार परिवारो तक 700 समितियो ने सम्पर्क किया व पूजित अक्षत चित्र पहुँचाया। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति सम्पर्क अभियान के *जिला संयोजक- श्री प्रभाकर सिंह चंदेल* ने बताया कि जनपद के 471 ग्राम सभाओ ,सहित बबेरू नगर – 6 बस्ती, बांदा नगर – 31 बस्ती, व अतर्रा नगर – 25 बस्तियो मे अक्षत वितरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया व बजारो व प्रतिष्ठनो मे भी अक्षत वितरण कार्य चल रहा है। शेष 3 दिनो मे इस अभियान को पूर्ण कर लिया जायेगा। 71 न्याय पंचायतो मे भव्य शोभा यात्राओं मे आने वाली सभी ग्राम पंचायतो से जोडा गया है। आज जिला प्रचारक अनुराग , विभाग सह सम्पर्क प्रमुख डा जगन्नाथ पाठक , अभियान जिला जिला संयोजक प्रभाकर सिंह चंदेल, डा अखिलेश सिंह,डा सत्यवृत द्विवेदी, डा विज्ञा मिश्रा के साथ कृषि विश्वविद्यालय मे श्री महादेव मंदिर से अक्षत वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया। कुलपति नरेन्द्र सिंह सहित सभी प्रोफेसर के परिवारो मे जाकर प्रत्येक घर मे दीपक जलाने, सामूहिक उत्सव मनाने , पूरे परिसर को विद्युत झालरों से सजाकर मन्दिर मे 24 घण्टे भजन-कीर्तन करने का आह्वान किया । जिससे सभी ने सहज भाव किया गया । प्रभाकर सिंह चंदेल ने बताया की 14 फरवरी को रामलीला मैदान बांदा से नगर मे शासन की निगरानी मे विशाल कलश शोभायात्रा व अयोध्या वासी मन्दिर मे एक सप्ताह की भव्य श्री रामकथा होगी। जिसमे पूरा विचार परिवार सम्मिलित होगा । श्री चंदेल ने बताया कि 21 जनवरी को पूरे जनपद के प्रत्येक गाँव, वार्ड ,मजरे मे जागरण यात्रायें निकाली जायेगी । जिसमे ढोल- नगाड़े , मजीरों के साथ विजय महामंत्र का जाप करते हुए निकाली जायेगी । 22 जनवरी को दीपोत्सव, सामूहिक रामायण , सुंदर कांड पाठ का भव्य आयोजन – एलईडी प्रोजेक्टर से सामूहिक कार्यक्रम मे भागीदारी का कर हवन यज्ञ किया जायेगा। सभी कार्यक्रमो की विशेष निगरानी विभाग प्रचारक मनोज , जिला प्रचारक अनुराग, विभाग कार्यवाह संजय , जिला संघ चालक सुरेंद्र पाठक , जिला कार्यवाह श्यामसुंदर , सह जिला कार्यवाह दिलीप सिंह की निगरानी मे सम्पन्न होगे।