पथरिया प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट
पथरिया के पास ग्राम केवलारी में श्री संगीतमय भागवत कथा का भव्य आयोजन 2 दिन से चल रहा जिसके चलते श्रीमद् भागवत जिसमें पं जी के मुखारविंद से यह भागवत कथा मनुष्य को भाव से पर होने के लिए बताई गई है भागवत कथा में राजा परीक्षित की कथा के बारे में बताया गया पांडवों पूर्वज राजा परीक्षित की कथा के बारे में विस्तार से पं जी के मुखारविंद से बताया गया
किस प्रकार कलयुग में भाव सागर से पार होना है तो राधे कृष्णा राम नाम का सहारा लेना होगा साथ ही राजा परीक्षित ने सुखदेव महाराज पूछा जिसकी सप्तम दिवस में मृत्यु होना है उसको कौन सा उपाय करना चाहिए राजा परीक्षित को एक समुक ऋषि के द्वारा सप्तम दिवस में तक्षकनाम सर्प के द्वारा राजा परीक्षित की मृत्यु होनी थी इसके कारण राजा परीक्षित भयभीत होकर अपने घर आए और सुखदेव जी से अपनी मृत्यु का उपाय पूछा कि हमारी मृत्यु एक सप्ताह के अंदर होनी है उसका उपाय बताइए तो राजा परीक्षित को सुखदेव जी ने भगवान श्री देवकीनंदन का मंत्र बताया गया ओम नमो भगवते वासुदेवा हे नाथ नारायण वासुदेवा श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा इस मंत्र का जाप करने से आपकी मृत्यु टल सकती साथी श्रीमद् भागवत कथा बताई गई है
इस प्रकार की भागवत कथा के बारे में पं बनारस पधारे पं निलेश तिवारी जी शास्त्री के मुखारविंद से यह भागवत कथा का उच्चारण किया जा रहा है श्री भागवत कथा स्थल बांग्ला हनुमान जी के पास ग्राम केवलारी