कुलदीप त्रिपाठी
आनंदपुर विदिशा। गुरुवार को शिक्षक दिवस का आयोजन श्री सदगुरू संकल्प संस्कृत वेद विद्यापीठ में बड़े ही धूमधाम से संपन्न किया गया ।
*गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागूं पाय* इस विषय पर आधारित रहा हमारा शिक्षक दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंगलाचरण के साथ किया गया ,तत्पश्चात प्राचार्य शिव त्रिपाठी एवं समस्त शिक्षकों द्वारा पूज्य गुरुदेव भगवान का पूजन तथा डॉ राधाकृष्ण जी के चित्र में माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम को अग्रसारित किया गया ।
प्राचार्य शिव त्रिपाठी जी द्वारा डॉ राधाकृष्णन जी के जीवनवृत्त एवं उनके शैक्षिक विचारो पर प्रकाश डाला गया । तथा अग्रिम क्रम में आचार्य शिवनरेश गौतम जी द्वारा गुरु शिष्य परम्परा पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए । अनंतर आचार्य प्रदीप शुक्ल एवं गौरव शर्मा जी द्वारा भी *शिक्षा ,शिक्षक,एवं शिक्षण* विषय पर अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए गए ।
कार्यक्रम में अग्रिम क्रम में छात्रों के द्वारा भी अपने गुरुजनों से क्या क्या सीखा गया एवं अपने गुरुजनों से कौन कौन से गुण हमने सीखे इस विषय पर विचार प्रस्तुत किए गए ।
कार्यक्रम का समापन आचार्य कुलदीप पांडेय जी के द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम का सारांश एवं आभार के साथ शांति मंत्र के साथ किया गया तथा छात्रों को मिष्ठान प्रदान कर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की गई ।