संगम की धरती पर माघ मास महीने के सभी स्नान पर्व सबसे महत्वपूर्ण व पुण्यदाई होते हैं देश के कोने कोने से भारी संख्या में जनसमूह प्रयागराज संगम में कल्पवास व स्नान करने के लिए आते हैं– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
संपूर्ण मेला क्षेत्र में कल्पवासियों/श्रद्धालुओं/स्नानार्थियो व विदेशी पर्यटको की सुरक्षा हेतु व्यापक पुलिस प्रबंध किए जाते हैं।
संगम की धरती पर देश तो क्या विदेशों से भी सैलानी आते हैं और प्रयागराज माघ मेला की व्यापक व्यवस्था का लुफ्त उठाते हैं। भ्रमण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ राजीव नारायण मिश्र आईपीएस की मुलाकात विदेशी सैलानियों से हुई। स्पेन से आये विदेशी सैलानियों के द्वारा द्विभाषिए के माध्यम से डॉ मिश्र से संवाद किया गया। विदेशी सैलानियों द्वारा बतलाया गया की ऐसी व्यवस्थाएं केवल भारत में देखने को मिलती हैं जहां लोग अपनी आस्था से इतने जुड़े हुए हैं। विदेशी सैलानियों के द्वारा पुलिस के व्यवहार एवं बंदोबस्त की सराहना की गई। कुल्हड़ कॉफी के लिए धन्यवाद कहते हुये सभी विदेशी अतिथिगणो द्वारा मुस्कराते कर ‘बाय बाय पुलिस’ बोला।