Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

संस्था द्वारा आयोजित मिशन शक्ति 4.0 अंतर्गत आत्मरक्षा- स्वसुरक्षा जन जागृति कार्यशाला गुड टच – बैड टच संपन्न

Published on: 10-05-2024

झांसी सामाजिक संस्था नव- प्रभात की महिला प्रकोष्ठ कृति/अनुशासन निगरानी कमेटी वरिष्ठ जनों के दिशा निर्देश प्रयासनुसार उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नारी सम्मान – नारी स्वावलंबन- नारी सुरक्षा महिला कल्याण विषयक जन जागृति अभियान मिशन शक्ति के फेस-1,फेस -2 , फेस – 3 में सक्रिय सहभागिता के पश्चात वर्तमान चरण फेस-4.0 के तहत अपराध मुक्त भारतीय राष्ट्र की स्थापना के लिए संकल्पित भाव से संचालित संस्था महिला हेल्प लाइन “”वेदना एक दर्द/ जनसंदेश”” समूह की महिला सदस्यों द्वारा संपूर्ण भारतीय राष्ट्र के अलग अलग महानगरो/शहरों के अनुशासित एवं प्रतिष्ठित विद्यालयों में आयोजित होने वाले आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों की श्रंखला में जवाहर पब्लिक इंटर कॉलेज , उन्नाव गेट , झांसी उत्तर प्रदेश में आयोजित एक दिवसीय आत्मरक्षा – स्वसुरक्षा जनजागृति कार्यशाला गुड टच -बैड टच का शुभारंभ संस्था द्वारा सभी आयु वर्ग के शिक्षार्थियों को स्वयं की सुरक्षा के प्रति “”सजग शिक्षार्थी- सुरक्षित शिक्षार्थी”” की नीति समझाते हुए संकल्पित भाव से अपनी सुरक्षा बिंदुओं की जानकारी रखकर जीवन शैली में गतिशील होने के आह्वान के साथ किया गयाआत्मरक्षा कार्यशाला के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक अभय अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य सुमन महावरे एवं नीतू तिवारी उपस्थित रहेआत्मरक्षा कार्यशाला की अध्यक्षता संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम अग्रवाल ने कीआत्मरक्षा कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए समूह वरिष्ठ संयोजिका के रूप में रूपम अग्रवाल ने खिलौना गुड़िया के माध्यम से सभी आयु वर्ग के शिक्षार्थियों को सामान्य जीवन चर्या में घर परिवार के सदस्यों एवं अपरिचित लोगों से होने वाले को गुड टच – बैड टच को पहचानने एवम स्वयं की सुरक्षा कैसे करे संबंधी प्रमुख बिंदुओं की जानकारी पर प्रकाश डाला,जिस पर स्कूली विद्यार्थियों ने एक-एक कर अपनी अपनी जिज्ञासाओं पर समूह संयोजिकाओं से अनेक प्रश्न किए जिस पर उनके सभी प्रश्नों का उत्तर बालमन की जिज्ञासाओं के अनुसार देकर सभी को निरुत्तर किया गयाआत्म रक्षा कार्यशाला में संस्था अनुशासन संयोजिका अर्चना अग्रवाल ने सभी शिक्षार्थियों को सामान्य जीवन चर्या में घर से स्कूल आते समय अथवा स्कूल से घर जाते समय या अन्य किसी भी सामान्य जीवन शैली के क्रियाकलापो में अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए अपने आसपास सजग व सुरक्षित नजर बनाए रखने की जानकारी सभी शिक्षार्थियों को दी..एवं किसी भी विपत्ति काल में अपने पास ज्वलनशील स्प्रे मिर्च पाउडर छोटी सी कोई रस्सी, छोटी बड़ी घरेलू सेफ्टी पिन एवम स्वयं की सुरक्षा के लिए बनाए गए सुरक्षा चक्र अंतर्गत पुलिस विभाग 112 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 महिला हेल्पलाइन 181 के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सुरक्षा जानकारियों से सभी शिक्षार्थियों को अवगत करवायाकार्यशाला समापन के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन कमेटी ने मासूम बेटियों नारी अस्मिता की सुरक्षा के लिए अनवरत रूप से संचालित संस्था के सार्थक प्रयासों की सराहना करते हुए उपस्थित संस्था सदस्यों को “”GUEST OF HONOUR””के सम्मान से सम्मानित किया!!जिस पर सभी शिक्षार्थियों ने ताली बजाकर संस्था के सभी सदस्यों के प्रति अपनी वात्सल्यमयी भावनाएं प्रकट कीसंस्था आत्मरक्षा कार्यशाला का संचालन अनुशासन संयोजिका अर्चना अग्रवाल ने कियाअंत में संस्था महिला हेल्पलाइन अनुशासन निगरानी प्रभारी सौरभ अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया!आत्म रक्षा कार्यशाला में रूपम अग्रवाल,अर्चना अग्रवाल, वैशाली शर्मा,कावेरी यादव, दीपा अहिरवार विद्यालय अध्यापिका नीतू साहू, नैंसी गुप्ता, रानी कुशवाहा, आकांक्षा सोनी, शिवानी कुशवाहा ,रानी वर्मा, साक्षी साहू, सानिया शेख, चांदनी मंसूरी ,आयशा, सुहाना, सहित अन्य स्टाफ मेंबर्स एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष मीडिया विभाग के सभी सहयोगियों का विशेष सहयोग एवं योगदान सराहनीय रहा।

संस्था द्वारा आयोजित मिशन शक्ति 4.0 अंतर्गत आत्मरक्षा- स्वसुरक्षा जन जागृति कार्यशाला गुड टच – बैड टच संपन्न

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel