झाँसी!!! सामाजिक संस्था नव-प्रभात के तत्वाधान में महानगर महिला प्रकोष्ठ “”कृति”” द्वारा सभी आयु वर्ग की महिलाओं लड़कियों को सशक्त व स्वाबलंबी बनाये जाने के उद्देश्य से नारी अंतर्मन की रचनात्मक / सृजनात्मक प्रतिभाओं का सर्वोत्कृष्ट विकास करने में सहयोगी महिला सदस्यों के आनंद-उल्लास- मनोरंजन समूह ग्रुप “”कृति””फ्रेंडस क्रिएटिविटी क्लब की महिला सदस्यों द्वारा नव उमंग – नव उल्लास महापर्व नवरात्रि -गणगौर -बैसाखी -रामनवमी आनंदोत्सव के शुभ अवसर पर एकदिवसीय नारी सशक्तिकरण संकल्प संग आनंदोत्सव कार्यशाला का आयोजन वृंदावन लाल वर्मा पार्क, झांसी में किया गया
आनंदोत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संस्था महिला प्रकोष्ठ कृति राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम अग्रवाल उपस्थित रहीं !!!
आनंद उत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिया अवस्थी ने की !!!
आनंद उत्सव कार्यक्रम में वीर भूमि झांसी के अलग-अलग क्षेत्रों से अपनी प्रतिभाशाली प्रतिभाओं के साथ सक्रिय उपस्थिति दर्ज करने वाली सभी सखियों ने एकजुट होकर एक दूसरे को परिचय देते हुए, वर्तमान आधुनिक परिवेश में महिलाओं एवं लड़कियों के अंतर्मन में छुपी हुई महारानी लक्ष्मी बाई की शक्ति स्वरूप आभा का विकास एवं संवर्धन कैसे हो??विषय पर विचार विमर्श करते हुए एक-एक कर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
आनंदोत्सव में उपस्थित सभी सखियों ने नव उमंग-नव उल्लास महापर्व नवरात्रि -गणगौर- बैसाखी- रामनवमी की पावन बेला पर आयोजित आनंदोत्सव अंतर्गत सखी कुसुम कैथवास् ,नीलम शर्मा एवम शिमला साहू ने नवरात्रि देवी मां एवं सिंह स्वरूप में वं अन्य सभी सखियों ने नवरात्रि विशेष परिधान मे नवरात्रि-गणगौर-बैसाखी – रामनवमी महापर्व का आनंदमई उत्साह,उमंग उल्लास,आनंद से परिपूर्ण बुंदेली लोकगीत, गाने , श्रृंगार भाव प्रेरणा स्लोगन् , नृत्य ,हास्य व्यंग एवं खेलकूद के माध्यम से मनोरंजक वातावरण समायोजित कर स्वयं के अंतर्मन में छुपी हुई प्रसन्नता को सभी सखियों के सानिध्य में हंसी खुशी एवं आत्मिक खुशियों के रूप में महसूस किया।
आनंदोत्सव कार्यशाला में मुख्य अतिथि संस्था अध्यक्ष रूपम अग्रवाल ने आनंदोत्सव कार्यशाला खेलकूद मनोरंजन में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सखियों सुनीता राव, रुचि निगम ,अनीता आशाटिया, मुन्नी सोनी को विशेष सरप्राइस गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
आनंदोत्सव कार्यशाला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि संस्था अध्यक्ष रूपम अग्रवाल ने वीर भूमि झांसी सहित संपूर्ण भारतीय राष्ट्र की सभी सखियों को उदबोधित करते हुए कहां कि भारतीय संस्कृति में मनाए जाने वाले प्रत्येक तीज त्योहारों का एकमात्र उद्देश्य प्राणीमात्र में विश्व बंधुत्व की भावना उत्पन्न करने के साथ-साथ मानवीय अंतरमन में स्नेह- प्रेम -करुणा- दया जैसे दिव्य ज्ञान चक्षु खोलने का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है!!!
उन्होंने कहा कि आज के वक्त में जब मानवीय संवेदनाएं प्रकृति से दिन प्रतिदिन समाप्त होती जा रही है एवं जन हृदय में मानवीय मानवता की संवेदना दिन प्रतिदिन वेदना एक दर्द के एहसास का नाम बन चुकी है ऐसे समय में यह महत्वपूर्ण आवश्यकता है की सभी आयु वर्ग के जन समुदाय भारतीय संस्कृति की दिव्य आभा से परिपूर्ण प्रत्येक तीज त्योहारों के वास्तविक अर्थ को समझे एवं प्रत्येक तीज त्योहारों के उद्देश्य पूर्ण आनंद एवं उल्लास को अपने जीवन में समाहित करने का पूर्ण प्रयास करें जिससे आपके जीवन की आनंदमई आभा जन- जन के जीवन हृदय में दिव्य आनंद के स्त्रोत का प्रादुर्भाव कर सके
आनंद उत्सव कार्यक्रम का संचालन अनुशासन संयोजिका अर्चना अग्रवाल ने किया
अंत में संस्था अनुशासन निगरानी प्रभारी सौरभ अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया
आनंद उत्सव कार्यक्रम में रूपम अग्रवाल ,प्रिया अवस्थी,अर्चना अग्रवाल सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी सखियों, सम्मानित सदस्यगणों एवम मीडिया बंधुओ का विशेष सहयोग एवं योगदान सराहनीय रहा
व्हाट्सएप्प 9889744303