झांसी–सनशाइन क्लब के अध्यक्ष अमित जैन जी की अध्यक्षता में सदर बाजार में नि:शुल्क प्याऊ का प्रारंभ किया गया।प्याऊ के संयोजक ममता भाभी-
श्याम मुरारीलाल अग्रवाल जी के संयोजन में प्याऊ का शुभारंभ किया गया।प्याऊ के संयोजक जी के द्वारा प्याऊ की नियमित देखरेख एवं सुव्यवस्थित ढंग से प्याऊ को संचालित किये जाने का आश्वासन
दिया गया।प्याऊ के उद्घाटन के समय अनुराधा गुप्ता, नवीन-निशा श्रीवास्तव, इन्द्रा सिंह, संदेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल पीएनबी, वैदेहीशरण सरावगी, नीरज-वन्दना भटनागर, डा0 एल सी अग्रवाल-आशा अग्रवाल, संजय कनोडिया, त्रिलोकीनाथ अग्रवाल,चन्द्रशेखर-भारती तिगुनायक, अरूण पाठक, संजीव नायक, राजेन्द्र -मीनू गर्ग, गिरीश-मीना अग्रवाल, धर्मेन्द्र कुमार दुबे, अजय निगम, मनीष, मनीषा अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे।
अंत में सनशाइन क्लब के सचिव वीरेंद्र गुप्ता द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।