*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*समाज को जागरूक करने पर दिया बल,रावत बारी एकता मंच के बैनर तले हुआ परिचयात्मक कार्यक्रम!*
अखिल भारतीय बारी संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने युवाओं में भरा जोश
फोटो
बस्ती.
रावत बारी एकता मंच बस्ती उत्तर प्रदेश ( सम्बद्ध अखिल भारतीय बारी संघ ) का बारी मिलन समारोह एवं परिचयात्मक कार्यक्रम कप्तानगंज के पं. चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इण्टर कालेज में बड़े ही धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय बारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिलोकी प्रसाद बारी एडवोकेट. विशिष्ट अतिथि संघ के सचिव मनबोध प्रसाद बारी जी एवं अखिल भारतीय बारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सत्येन्द्र बारी भोलू ने हिस्सा लिया. संचालन एस के बारी एवं राम भवन बारी ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को माल्यार्पण एवं बैच लगाकर हुआ. सर्वप्रथम पूर्व जिलाध्यक्ष बस्ती नकुल प्रसाद बारी ने बीते दिनों बारी समाज के लिए किये गये त्याग से जहां लोगों को अवगत कराया वहीं अपने साथ हुई धोखाधड़ी की चर्चा करते हुए वे मंच पर ही रो पड़े.
मुख्य अतिथि त्रिलोकी प्रसाद बारी ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए समाज को जागरूक करने पर बल दिया.
सचिव मनबोध प्रसाद बारी ने बारी समाज में शिक्षा के प्रति लोगों को आगाह करते हुए कहा कि जब तक आपके बच्चे शिक्षित नहीं होगें तब तक विकास में रुकावटें आती रहेगी.
युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार बीवी ने अपने अनुभव साझा करते हुए युवाओं में जोश भर दिया. उन्होंने लोगों के समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करते हुए कहा कि आपसी भेदभाव को भूल कर संगठन की मजबूती पर ज्यादा ध्यान दें.
कार्यक्रम को राम भवन बारी. राहुल बारी. जगदम्बा बारी. आसुतोष बारी. कृष्ण कुमार बारी. कमल रावत. प्रेम सागर रावत. कन्हैया लाल बारी. राम भारत बारी. शरद सिंह रावत. सूरज बारी. अदीप कुमार. एस के बारी. भोलू रावत. भगवान दीन. मनीष कुमार राना. तिलक राम. डा. विनोद कुमार. अंकित राना. आशीष कुमार. भानु प्रताप रावत. अम्बिका सिंह रावत. देवानन्द. महेंद्र रावत. विशाल रावत. धीरज उर्फ चुम्मा बारी. बंटी. अजीत प्रताप सोनू. राम गोपाल. संतोष कुमार आदि लोगों ने सम्बोधित किया. इस मौके पर राज कुमारी. शोभा देवी. सुदामा देवी. मुकेश रावत. गोलू. रामगोपाल. जय प्रकाश. बृजलाल. पंकज रावत. परमात्मा प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.