दो दिन पहले किया था एक आरोपी को गिरफ्तार
पथरिया प्रमोद शर्मा कि खास खबर
शराब पीने के लिये पैसे न देने पर आरोपी द्वारा धारदार हथियार से जानलेवा हमला
विगत दिनों पहले पथरिया थाना अंतर्गत शराब पीने के लिए पैसे न देने पर आरोपी द्वारा धारदार हथियार से भाजपा नेता टीकाराम पटेल पर जानलेवा हमला कर हत्या का प्रयास किया गया था जिसको लेकर पथरिया पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी आरोपीयों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमे अति. पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा व एसडीओपी पथरिया रघु केसरी के मार्ग दर्शन में विशेष टीम का गठन कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त घटना के संबंध में 27 अप्रैल 2024 को प्रार्थी टीकाराम पटेल पिता चोखेलाल पटेल उम्र 37 साल निवासी पथरिया कपड़े की दुकान पर बैठे थे आरोपी नारायण बसोर और माधव बसोर दोनो निवासी पथरिया के शराब पीने के लिये 100 रूपये मांग रहे थे लेकिन प्रार्थी टीकाराम पटेल ने पैसे देने से मना करने पर आरोपी नारायण बंसल के द्वारा जान से मारने के लिये बल्लम से एवं आरोपी माधव बंसल के द्वारा लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया था जिसको प्राथमिका उपचार प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पथरिया के कराया गया था, जहां डाक्टर के द्वारा गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल दमोह रिफर किया गया था। इस पूरे मामले में पथरिया पुलिस ने आरोपी में नारायण बंसल व माधव बसोर के विरूद्ध अपराध धारा 294, 327, 307, 34 भा.द.वि. कायम किया गया है। प्रकरण सदर की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश करने के लिए विशेष टीम गठित की गई जिसके बाद शनिवार को आरोपी माधव बंसल पिता सीताराम बंसल को घटना में प्रयुक्त रक्त रंजित लाठी के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा उक्त दो आरोपियों की गिफ्तारी हेतु दो दो हजार रूपए के इनाम उद्घोषणा की गई है।
इस पूरी कार्यवाही में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी में थाना प्रभारी पथरिया
निरीक्षक सुधीर कुमार, उनि संतोष सिह सउनि बलविन्दर सिंह, प्र.आर. भगत सिंह, प्र.आर सौरभ टंडन, प्र.आर. राकेश अठ्या (सायवर सेल), आर. रामसिंह ठाकुर, आर.. विक्रम राठौर आर. ओमप्रकाश, आर. मोहन साहू आर. नरेन्द्र, आर. रविन्द्र पटेल आर. बुन्देल ठाकुर व आर. नबल यादव का विशेष योगदान रहा।