-ब्राउन सुगर की अवैध खरीद-फरोख्त के विरूद्ध छापेमारी अभियान के दौरान करीब- 07 (सात) लाख रूपये की अनुमानित राशि के तुल्य ब्राउन सुगर के साथ 03 गिरफ्तार
जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावॉ (झारखंड)।
सरायकेला-खरसावॉ जिला अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक , सरायकेला-खरसावॉ के निर्देशानुसार ब्राउन सुगर की अवैध खरीद फरोख्त के विरूद्ध अलग-अलग टीम गठन कर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है । इसी अभियान के क्रम मे कल दिनांक- 06.12.2024 को प्राप्त सूचना के आधार पर गठित छापामारी दल द्वारा आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती मे छापेमारी कर ब्राउन सुगर की खरीद-बिक्री मे संलिप्त (01) रहिमा खातुन उर्फ मोटकी, पति- सद्दाम हुसैन, पता- एच0रोड़, मुस्लिम बस्ती, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला- खरसावाँ (02) नाजमुन निशा उर्फ ताजमुन, पति- स्व0 एसान उर्फ एहसान अली, पता- एच0रोड़, मुस्लिम बस्ती, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला- खरसावाँ (03) साहिदा खातुन उर्फ मुन्नू, पिता- मो0 शुरु, पति- मो0 रियाज उर्फ राजा, पता- एच0रोड़, मुस्लिम बस्ती, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला- खरसावाँ को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से कुल- 35.44 ग्राम अवैध ब्राउन सुगर बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग- 7,00,000/- (सात लाख) रुपये आंकी गयी है । उपरोक्त गिरफ्तार महिला अभियुक्तो के द्वारा चोरी छिपे आदित्यपुर थाना अंतर्गत अवैध ब्राउन सुगर का ब्यापार/खरीद-फरोख्त किया जा रहा था।
गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम एवं बरामदगी
(01) राहिमा खातुन उर्फ मोटकी के पास से (I) कुल- 20.37 ग्राम ब्राउन सुगर (II) विभो कम्पनी का मोबाइल- 01
(02) नाजमुन निशा उर्फ ताजमुन निशा के पास से कुल- 6.36 ग्राम ब्राउन सुगर ।
(03) साहिदा खातुन उर्फ मुन्नू के पास से (I) वजन करने पर 40 पुड़िया का वजन- 3.65 ग्राम ब्राउन सुगर (II) पाउच में रखे ब्राउन सुगर का वजन- 5.06 ब्राउन सुगर (कुल- 8.71 ग्राम ब्राउन सुगर) ।
गिरफ्तार अभियुक्त रहिमा खातुन उर्फ मोटकी का अपराधिक इतिहासः-
(01) आदित्यपुर थाना काण्ड सं0- 322/24 दिनांक-02.09.2024 धारा- 22(b) NDPS ACT-1985
(02) आदित्यपुर थाना काण्ड सं0- 135/23 दिनांक-30.04.2024 धारा- 25/17(a)/21(a) NDPS ACT-1985
(03) आदित्यपुर थाना काण्ड सं0- 86/23 दिनांक-07.03.2023 धारा- 17(b)/21(b)/25 NDPS ACT-1985
(04) आदित्यपुर थाना काण्ड सं0-137/23 दिनांक-01.05.2023 धारा- 17(b)/21(b)/25 NDPS ACT-1985
गिरफ्तार अभियुक्त नाजमुन निशा उर्फ ताजमुन का अपराधिक इतिहासः-
(01) आदित्यपुर थाना काण्ड सं0-374/23 दिनांक-09.11.2023 धारा- 17(b)/21(b)/25 NDPS ACT-1985
अभियान में शामिल अधिकारी एवं पुलिस बल
1. श्री समीर सवैया, अनुमण्ड़ल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला
2. श्री राजीव कुमार सिंह, पु0नि0-सह-थाना प्रभारी, आदित्यपुर थाना
3. पु0अ0नि0 अनिता सोरेन
4. पु0अ0नि0 विनोद टुडू
5. पु0अ0नि0 सुरेश राम
6. पु0अ0नि0 विपुल कुमार ओझा
7. पु0अ0नि0 संतोष कुमार सेन
8. स0अ0नि0 समा सुसारी लकड़ा
9. म0आ0 84/जाही मुर्मू
10. म0आ0/279 श्रावणी कुमारी
11. आरक्षी- 372 नितीश कुमार पाण्डेय
12. आरक्षी- 139 शिव शंकर दास