1 ईंट 1 रुपए से शैक्षिक महाक्रांति के महाअभियान पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में अब मात्र 1 ईंट 1 रूपये की नियमित मासिक सदस्यता अभियान — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता
— विशिष्ट सदस्यता जारी रहेगी।
परम शक्ति धाम, अयोध्या। मात्र 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से शैक्षिक महाक्रांति के महाअभियान पर बढ़े पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण व संचालन संबंधी अब मात्र 1 ईंट 1 रुपए का ही नियमित मासिक सदस्यता अभियान चलेगा जबकि विशिष्ट सदस्यता भी जारी रहेगी।
उपरोक्त की जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूएस शिक्षालय प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि 1 राष्ट्र 1 शिक्षा जीवन उपयोगी शिक्षा और सबको शिक्षा के विचार के साथ शुरू किए गए पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराते हुए अपने राष्ट्र भारतवर्ष को एक शिक्षित, विकसित व आत्मनिर्भर विश्वगुरु राष्ट्र बनाना है। मात्र 1 ईंट 1 रुपए की सदस्यता के बारे में सवाल पर आर के पाण्डेय ने बताया कि मात्र 1 ईंट 1 रुपए से लोगों को जोड़ने का उद्देश्य पूर्णतया लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत जनता का कार्य, जनता के द्वारा, जनता के लिए के तहत पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का निर्माण हो रहा है जिसमें अधिकतम राष्ट्रभक्त समाजसेवी हिंदुस्तानी नागरिकों को जोड़ने के लिए ही मात्र 1 ईंट 1 रुपए के सदस्यता का अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2024 से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय की केवल एक ही सदस्यता मात्र 1 ईंट 1 रुपए की नियमित मासिक सदस्यता अभियान चलेगा जिसमें कोई भी राष्ट्रभक्त समाजसेवी हिंदुस्तानी नागरिक मात्र 1 ईंट 1 रुपए अथवा या उसके मुद्रांकन के रूप में मात्र ₹ 11/- व उसके गुणक में कम से कम रूपये 11/- व अधिकतम रूपये 201/- की नियमित मासिक सदस्यता ले सकता है और ऐसे नियमित मासिक सदस्यता अभियान में सदस्यता प्राप्त सभी सहयोगी साथी पीडब्ल्यूएस ईंट बैंक के सदस्य होंगे और निर्माण हो जाने के बाद यही सदस्यता पीडब्लयूएस बुक बैंक के रूप में परिवर्तित हो जाएगी जोकि सभी बेसहारा का सहारा बनने का एक सफल उपक्रम होगा और समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में सहायक होगा। आर के पाण्डेय ने यह भी बताया कि इस नियमित मासिक सदस्यता अभियान के साथ विशिष्ट सदस्यता जिसमें 1 ट्राली व 2 ट्राली ईंट का योगदान या अपने नाम से या अपने माता-पिता के नाम से अथवा अपने पूर्वजों के नाम से किसी विशेष हाल या कक्ष का निर्माण कराकर समाज व राष्ट्र के लिए दान देने की व्यवस्था करने वाले को विशिष्ट सदस्यता का अभियान भी जारी रहेगा।
बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के समीप परमशक्ति धाम, गोरसरा शुक्ल में न
निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय भारतवर्ष का एक अद्वितीय शैक्षिक महाक्रांति का महाअभियान है जोकि 1 राष्ट्र, 1 शिक्षा, जीवन उपयोगी शिक्षा और सबको शिक्षा के संकल्प के साथ विशेष रूप से समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।