दमोह संवाददाता पुष्पेंद्र रैकवार वं पुष्पेंद्र पांडे की खास रिपोर्ट
10 मई को निकलेगी हटा मै भगवान परसुराम की भव्य शोभायात्रा
हटा मे परशुराम कि भव्य शोभायात्रा यात्रा कि तैयारियां जोरों पर घर घर निमंत्रण
हटा/ ब्राम्हण समाज धर्मशाला मै सर्व ब्राम्हण समाज की एक बैठक सर्व ब्राम्हण समाज हटा के अध्यक्ष पंडित महेश पौराणिक की अध्यक्षता मे की गई जिसमे भगवान परशुराम के नवनिरिमित मंदिर मे पूजन अर्चन के बाद समिति के सदस्यो के साथ समाज के लोगो ने आगामी रुपरेखा के लिये विविध प्रस्ताव रखे जिनमे चल समारोह हवन पूजन सांस्कृतिक कार्यक्रम विधान औऱ सामाजिक एकता के बिन्दुओ पर बृहद चर्चा हुई। साथ साथ समारोह के आमंत्रण को प्रत्येक परिवार तक पहुंचने अलग अलग समितियों का गठन कर सदस्यों को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचने की बात रखी गई। समिति मे पारित निर्णय मे दिनांक 10 मई दिन शुक्रवार को प्रातः 7 बजे हवन पूजन के बाद शाम को 4 बजे से चल समारोह अपने निर्धारित मार्ग से संपन्न होगा ठीक इसके एक दिन पहले 9 मई को धर्मशाला हटा मे महिला मंडल के द्वारा बिभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा औऱ शाम को सुंदरकांड पाठ के बाद भजन संध्या का आयोजन रखा गया हैँ बैठक मे हटा के आसपास के क्षेत्रीय समाज के लोगों के साथ साथ समिति सदस्यो औऱ दोनों मंदिरो के महंतो मे रामगोपाल जी सरकार मंदिर के महंत श्री श्यामदास जी महराज औऱ बालाजी सरकार मंदिर के महंत श्री श्री हरिराम दास जी महराज महिला अध्यक्ष विनीता चौबे के साथ महिलाए एवं पुरुषों की उपस्थिति रही
10 मई को निकलेगी हटा मै भगवान परसुराम की भव्य शोभायात्रा