शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
102 व 108 एंबुलेंस ई.म.टी. का मंडल स्तरीय ट्रेनिंग का हुआ शुभारंभ!
बस्ती। ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज संस्था की तरफ से 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिला महिला अस्पताल बस्ती में 21/08/24 को प्रशिक्षण का शुभारंभ 108 एंबुलेंस सेवा के ईस्ट जोन आपरेशन हेड श्री अरिजीत पाण्डे ने किया गया है। जिसमें लखनऊ से आए ट्रेनर आलोक त्रिपाठी तथा अमित यादव प्रशिक्षण दे रहे हैं । एंबुलेंस के बस्ती जिला प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा ने बताया यह ट्रेनिंग अलग-अलग बैच में की जा रही है। इस ट्रेनिंग में बस्ती मंडल के जिले बस्ती, सिद्धार्थ नगर ,संत कबीर नगर और महाराजगंज के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ई.म.टी.) को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस ट्रेनिंग में मरीजों को एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल में सही समय पर पहुंचने पर विशेष ध्यान दिया गया है। ट्रेनर आलोक त्रिपाठी ने बताया कि गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन, नेबुलाइजेशन, सक्शन, सीपीआर और इमरजेंसी दावों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। 108 एंबुलेंस सभी प्रकार की आकस्मिक इमरजेंसी एवं 102 गर्भवती महिलाएं एवं 2 साल तक के बच्चों के लिए पूर्णतया नि:शुल्क सेवा है। जो की 24 घंटे 7 दिन जनता की सेवा के लिए उपलब्ध रहती है।
इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आशीष मिश्रा,राधेश्याम आदि उपस्थित रहे।