जमशेदपुर (झारखंड)। आज अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा के द्वारा शिक्षा के सागर श्री स्वामी ब्रह्मानंद जी की 130 वीं जयंती के मौके पर आशीर्वाद ओल्ड एज होम बाराद्वारी स्थित पर जयंती समारोह दीप प्रज्वलित करके नमन किया गया। इस मौके पर आश्रम के बुजुर्गों के साथ दोपहर की भोजन की व्यवस्था किए गए समाज की ओर से एवं बुजुर्गों के साथ जयंती समारोह मनाया गया।
इस शुभ कार्यक्रम सफल बनाने में समाज के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार सिंह, संस्थापक आरके सिंह, संरक्षक किशन लाल वर्मा, केंद्रीय महामंत्री ज्वाला सिंह, संगठन सचिव हृदयनंद वर्मा, उपाध्यक्ष भुवनेश्वर लोधी, सचिन अवध लोधी, कोषाध्यक्ष शिव कुमार, युवा अध्यक्ष कमल प्रसाद युवा महामंत्री परमेश्वर लोधी, महिला महासचिव लक्ष्मी देवी एवं कार्यकरने सदस्य सुरेश लोधी, जमुना लोधी, मेघा लोधी, सीमा लोधी, अंजली वर्मा सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।