ब्रेकिंग हापुड: 20 नवंबर 2023 दिन सोमवार को कुचेसर चोपला स्थित श्रीराम फार्म में विशाल ( शिक्षा सम्मेलन ) का आयोजन होने जा रहा है! जिसमें मेधावी छात्र – छात्राओं को पुरस्कारित किया जाएगा! जहां श्री अंकित भड़ाना जी संस्थापक सदस्य (शौर्य शक्ति फाउंडेशन) ने बताया शिक्षा सम्मेलन कार्यक्रम में क्षेत्र वासियों की उपस्थिति सहृदय स्वागत के साथ अनिवार्य रूप से होनी है प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हापुड़ जिले में विशाल शिक्षा सम्मेलन कुचेसर रोड चौपला पर स्थित श्रीराम फार्म हाउस में होने जा रहा है शिक्षा सम्मेलन में 350 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा अत: अंकित भड़ाना संस्थापक सदस्य शौर्य शक्ति फाउंडेशन व सहयोगी आशुतोष शर्मा नेभी सम्मानित लोगों से यह विनम्र अनुरोध किया को शिक्षा सम्मेलन का हिस्सा बनकर मेधावी छात्र-छात्राओ को आशीर्वाद दें।