Mohd Faiz

February 16, 2024

कोतवाली पुलिस ने गांव में अवैध शराब ढूंढकर पकड़ी

थाना कोतवाली पुलिस टीकमगढ द्वारा अवैध शराब के 1 आरोपी 10 पेटी कुल कीमती 30 हजार रूपये की गयी जप्त।

पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ रोहित कासवानी सीताराम ससत्या, एसडीओपी महोदय राहुल कटरे के द्वारा थाना प्रभारी आनंद राज थाना कोतवाली टीकमगढ को अबैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जो थाना प्रभारी आनंद राज द्वारा एक टीम घटित की जिस टीम ए एस आई सतीश चंद्र त्रिपाठी, सतीश शर्मा, आशीष शर्मा, प्र0आर0 247 मनोज, आर0 541 अनिल पचौरी, के द्वारा आरोपी ऊदल यादव पिता काशीराम यादव उम्र 41 साल निवासी महाराजपुरा से 10 पेटी प्लेन देशी मदिरा की मात 90 लीटर कुल कीमती 30 हजार रूपये की जप्त की गयी है। मामले में एक अन्य आरोपी सुरेन्द्र यादव निवासी महाराजपुरा फरार है। जिसके मिलने पर शराब के स्रोत के संबंध में पूछताछ कर कार्यवाही की जाती है