भाजपाइयों ने एक राष्ट्र एक चुनाव की रिपोर्ट का स्वागत किया– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को सौंपी गई रिपोर्ट को लेकर *महापौर गणेश केसरवानी, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा एवं जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी* ने स्वागत किया और कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन देश के लिए जरूरी है क्योंकि देश में अभी तक हर साल कोई ना कोई चुनाव होता रहता है जिसके कारण हर साल चुनाव आचार संहिता लागू किया जाता है चुनाव की व्यवस्था बनाई जाती है और सरकारी खर्चों का बोझ पड़ता है और विकास के कार्य भी रुक जाते हैं और आम जनता को बार-बार चुनाव होने से परेशानी झेलनी पड़ती है इसलिए अब देश को एक राष्ट्र एक चुनाव की जरूरत है इससे हर साल चुनाव होने के कारण देश के ऊपर पड़ने वाला सरकारी खर्च का बोझ कम होगा और विकास कार्यों में कोई रुकावट नहीं होगी और बार-बार चुनाव से जनता परेशान नहीं होगी
वन नेशन वन इलेक्शन की रिपोर्ट का स्वागत करने वालों में
चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक उपेंद्र सिंह, रईस चंद्र शुक्ला, पार्षद किरन जायसवाल, डॉक्टर विक्रम सिंह पटेल, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल,डॉक्टर एलएस ओझा, संगम मिश्रा, ,प्रशांत शुक्ला, नवीन शुक्ला,राकेश भारती, आनंद जायसवाल, राजेश गोंड, नटवरलाल भारती,रोहित जायसवाल, संजीव जायसवाल, प्रतीक त्यागी, कुलदीप मिश्रा, आनंद दुबे, आनंद वैश्य आदि रहे