31.01.2024जनपद उन्नाव दो वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार।

सद्दीक खान

January 31, 2024

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सरवान कुमार की रिपोर्ट ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बांगरमऊ पुलिस एवं थाना हसनगंज पुलिस द्वारा दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
थाना बांगरमऊ- आज दिनांक 31.01.2024 को थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा केश न0 698/98 अ0सं0 190/98 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव ता0 पेशी0 31.1.24 न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट सं0 01 उन्नाव से सम्बन्धित वारण्टी लालता लोध पुत्र श्यामलाल लोध निवासी ग्राम नयागांव मजरा अशायस थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 58 वर्ष को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया। थाना हसनगंज – आज दिनांक 31.01.2024 को थाना हसनगंज पुलिस द्वारा केश नं0 1561/16 धारा 3/25 आर्म एक्ट मा0 सिविल जज (सी0डी0) एफटीसी उन्नाव तारीख पेशी 01.02.24 से सम्बन्धित वारंटी अभि0 अफरोज अहदम पुत्र स्व0 सुलतान अहमद नि0ग्राम कर्बला कस्बा मोहान थाना हसनगंज उन्नाव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।