50 वर्षीय वृद्ध की निर्मम हत्या, दिगौड़ा थाने का मामला
दिगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम विजरावन में एक 50 वर्षीय वृद्ध की हत्या का मामला सामने आया है जानकारी अनुसार 50 वर्षीय वृद्ध भागचंद की बीती रात्रि धारदार हथियार से गले पर वार कर हत्या की गई है जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम एवं थाना पुलिस सहित एफएसएल टीम मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना कर रही फिलहाल हत्या के करण और आरोपी अभी अज्ञात हैं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है