*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*थाना नगर पुलिस द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त कोए गिरफ्तार किया गया!*
थानाध्यक्ष नगर श्री जनार्दन प्रसाद मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 191/2023 धारा 504/506/376(2)(n) IPC व 5(L)/6 पाक्सो एक्ट थाना नगर जनपद बस्ती में वांछित अभियुक्त को आज दिनांक 07.08.2023 को करहली तिराहा थाना नगर जनपद बस्ती से समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.विशाल उर्फ अमेरिका पुत्र लालजी उम्र 22 वर्ष निवासी नगर खास थाना नगर जनपद बस्ती ।
घटना का संक्षिप्त विवरण:–
वादिनी निवासी ग्राम-नगर खास थाना-नगर जिला- बस्ती मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश अनन्य न्यायालय पाक्सो कोर्ट बस्ती प्रकीर्ण प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमे प्रार्थिनी दो वर्ष पहले दिनांक 10.08.2021 को विपक्षी अमेरिका पुत्र लालजी प्रार्थिनी के अपने खेत में घास काटते समय प्रार्थिनी के साथ छेड़खानी किया तथा जबरदस्ती रेप किया और कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दिया । इसके बाद लगातार प्रार्थिनी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा और प्रार्थिनी को दो मोबाइल भी दे दिया। दिनांक 02.05.2023 को विपक्षी लालजी व लालजी की पत्नी (अमेरिका के माता पिता) व भाई प्रार्थिनी के घर जाकर धमकी दिये कि मेरे लड़के के साथ शादी किया तो तुम्हे और तुम्हारे परिवार को जान से खत्म कर देगें। प्रार्थिनी अमेरिका को अपने साथ घर पर ले जाकर घर पर रखा तो उसके घर के लोग प्रार्थिनी के साथ मारपीट किये और मारपीट कर जबरदस्ती घर से भगा दिये और माँ बाप के दबाव में आकर अमेरिका प्रार्थिनी को साथ लेकर शादी करने से मुकर गया था । जिसके संबंध में थाना नगर पर मु0अ0सं0 191/2023 धारा 504/506/376(2)(n) IPC व 5(L)/6 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर गुण दोष के आधार पर नियमनुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त विशाल उर्फ अमेरिका पुत्र लालजी उम्र 22 वर्ष निवासी नगर खास थाना नगर जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर के माननीय न्यायलय भेजा गया ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः*
1.थानाध्यक्ष नगर श्री जनार्दन प्रसाद जनपद बस्ती ।
2.हे0कां0 मृतुंजय मिश्रा, हे0कां0 महेंद्र यादव थाना नगर जनपद बस्ती ।
3.कां0 अरविंद कुमार, कां0 तबरेज आलम थाना नगर जनपद बस्ती।