जुआ खेलते हुये पाए जाने पर छः व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री रोहित काशवानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के द्वारा जुआ, सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे दिनांक 02.09.23 को मुखबिर की सूचना पर चौकी कनेरा थाना बमोरीकला पुलिस द्वारा ग्राम सिमरा खुर्द से 1.करन सिंह पिता ठाकुरदास लोधी उम्र 42 साल 2. लक्ष्मी पिता काशीराम लोधी उम्र 35 साल 3. चंद्रभान पिता बरेलाल कुशवाहा उम्र 30 साल 4. कनई पिता सुकली कुशवाहा उम्र 27 साल 5. देशराज पिता मलू कुशवाहा उम्र 41 साल 6. लखन पिता मलखान कुशवाहा उम्र 30 साल सभी निवासी ग्राम सिमराखुर्द को जुआ खेलते पकड़ा जिनके पास से जुआ खेलने में प्रयुक्त रूपये कुल 4100 रूपये तथा 52 तास पत्ते जप्त किये गये तथा अप0क्र0 245/23 ब अप0क्र0 246 /23 धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी कनेरा उनि आकाश रूसिया प्र0आर0 161 मुकेश , प्र0आर0 117 नरेंद्र , प्र0आर0 433 मुईन आर0 543 सतीश ब आर0 402 अविनेष की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2023/09/1000963463-1024x461.jpg)