मरीज के परिजन व महिला सुरक्षा गार्ड के बीच हुई हाथापाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,सुरक्षा गार्ड ने कोतवाली में लिखी रिपोर्ट
जिला अस्पताल महिला वार्ड में पलंग खाली करने को लेकर मरीज के परिजन एवं महिला सुरक्षा गार्ड के बीच पहले कहा सुनी और फिर बात हातापाई पर आ गई आपको बता दें कि महिला सुरक्षा गार्ड द्वारा कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिख बाई गई है बताया गया कि महिला के साथ आए उनके परिजन द्वारा एक पलंग पर अपना सामान रखे हुए थे एवं बैठे हुए थे दूसरे मरीज के आने पर उसे पलंग को खाली करने के लिए कहा जा रहा था लेकिन उनके द्वारा पलंग खाली नहीं कराया जा रहा था इसको लेकर महिला सुरक्षा गार्ड द्वारा उनका सामान उठाया गया इस बीच के परिजन साथी लड़की द्वारा सुरक्षा गार्ड पर सामान फेंक कर मार दिया गया इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हो गई यहां तक की है मामला थाने में पहुंच गया