आरोपी के कब्जे से अवैध गांजा जप्त कर किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा अवैध मादक पदार्थों का विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एस. डी.ओ. (पी) टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना देहात पुलिस द्वारा दिनांक 08/09/2023 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम कारी पारी नदी हार खेत में अधवने कुंआ के अंदर से 15 नग अवैध गांजे के हरे पेड़ वजनी 5.550 किलोग्राम कीमती 16650 रू० आरोपी हरीराम उर्फ हरी पिता गोकुल कुशवाहा उम्र 35 साल निवासी कारी पारी के कब्जे से जप्त किये जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 352/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीवद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में निरी0 मनीष कुमार, उनि0 प्रदीप तिवारी, प्रआर0 राकेश घोष, रवींद्र यादव, अवधेश खटीक, अनिल शर्मा, आर0 अर्जुन तोमर, सूरज राजपूत, अवनीश पुरी, सतीश दुवे, गोविंद पटैल की सराहनीय भूमिका रही है ।