टीकमगढ़ मे पहली बार मोबाईल वर्कशॉप के माध्यम से शिविर स्थल पर ही आधुनिक एवं उच्च तकनीकी युक्त कैलीपर का वितरण किया जा रहा है जिसमें
अस्थिबाधित, पोलियो ग्रस्त, लकवा पीड़ित, स्थायी रूप से फ्रेक्चर, सेलेब्रल पोलिसी से ग्रस्त दिव्यांगजनों को आधुनिक उच्च तकनीकी युक्त कैलिपर्स का वितरण शिविर स्थल पर ही मोबाईल वर्कशॉप के माध्यम से विषय विशेषज्ञों की अनुशंसा के आधार पर
किया जायेगा। एलेमको कंपनी कानपुर के कैंप ऑर्डिनेटर डॉक्टर आनंद द्वारा बताया गया है कि इस कैंप की शुरुआत सागर जिले से की गई थी इसमें तकरीबन 200 से अधिक दिव्यांगों को यह उपकरण वितरीत किए गए हैं और इसका दूसरा कैंप टीकमगढ़ जिले में लगाया जा रहा है और जब उनसे पूछा गया कि क्या यह कैंप और आगे भी लगाए जाएंगे उनके द्वारा बताया गया कि इसको लेकर सामाजिक न्याय विभाग मंत्रालय द्वारा अग्रिम स्वीकृत दी जाती है तो अन्य जिलों में भी इन कैंपों का आयोजन किया जाएगा और दिव्यांगों को लाभ प्रदाय किया जाएगा यह टीकमगढ़ में
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र 22/09/2023 दिन-शुक्रवार समय 10 बजे
केन्द्र जिला टीकमगढ़ 23/09/2023 दिन-शनिवार 24/09/2023 दिन-रविवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
उपकरण प्राप्त करने हेतु निम्न दस्तावेज साथ लावें
(1) आधार कार्ड फोटो कापी
(2) समग्र आई.डी. फोटो कापी
(3) दिव्यांग प्रमाण-पत्र फोटो कापी फोटो कापी
(4) बीपीएल राशन कार्ड/ आय प्रमाण पत्र (5) दो फोटो
हम अपनी खबर के माध्यम से आपसे अपील करते हैं कि जो आपके आसपास दिव्यांगजन है जिन्हें इन उपकरणों की आवश्यकता है कृपया उन्हें इस कैंप के बारे में जरूर अवगत कराए ताकि वह इसका लाभ ले सके और उसका उपयोग करें