गड्ढे में फंसकर ई रिक्शा पलटा, सवारी हुई घायल

सद्दीक खान

September 25, 2023

लालगंज रायबरेली। लालगंज डलमऊ मार्ग पर बहाई गांव के निकट तेज रफ्तार ई रिक्शा गड्ढों में फंसकर पलट गया जिससे उसमें बैठी सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई ।सूचना मिलने पर एंबुलेंस के द्वारा उन्हें लालगंज सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया।

डॉक्टर कुमार विमल ने बताया कि ई रिक्शा पलटने से सेखवा पुर की महिला गिरजा पत्नी प्यारेलाल, चंदा टीकर की कमला देवी पत्नी राकेश ,फूल कुमारी पत्नी शिव शंकर ,विनोद कुमार पुत्र पंचम घायल हुए थे ।सभी का उपचार किया गया ।गंभीर रूप से घायल कमला देवी और विनोद कुमार को जिला अस्पताल रिफर किया गया है।