ओबरा(सोनभद्र)। डॉ अंबेडकर स्टेडियम ओबरा में चल रहे जिला फुटबाल चैंपियनशिप का बुधवार को चौथा दिन रहा। खेल शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि वरिष्ठ खिलाड़ी (UPRVUNL) जियाउद्दीन चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ कराया। बुधवार को पहला क्वार्टर फाइनल मैच अनपरा vs बीना एनसीएल के बीच खेला गया। फर्स्ट हाफ में अनपरा के सत्यांश यादव ने एक गोल किया। सेकंड हाफ में एक गोल अनपरा के ही जीशान ने और एक गोल ईशान सिंह ने किया।
इस प्रकार अनपरा ने बीना को 3-0 गोल से पराजित किया और इस प्रकार अनपरा सेमी फ़ाइनल में पहुंची और बीना की टीम चैंपियनशिप से बाहर हो गई। दोनों ही टीमों ने खेल मे अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मैच में रेफरी की भूमिका अरविंद यादव (गप्पू) रहे वही लाइंस मैन की भूमिका सुजीत कुमार एवं ज्ञानी शर्मा के द्वारा एवं फोर्थ रेफरी की भूमिका मुकेश तिवारी (बाबा) द्वारा निभाई गई। इस मैच का संचालन जिला फुटबॉल सोनभद्र के सचिव अहमद खान (नूर) व संघ के कोषाध्यक्ष जय शंकर भारद्वाज के द्वारा किया गया। इस खेल के मौके पर कामेश्वर सिह, कृष्ण पासवान, बृजेश यादव, गोलू कुमार, राम बाबू पटेल, बन्टी चौरसिया व जिला फुटबॉल संघ के सभी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। वही इस खेल को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में खेल प्रेमी स्टेडियम में मौजूद रहे।