प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने सुबह बालाजी मंदिर खीरों के बाहरी परिसर सामने घास साफ सफाई सहित झाडू लगा कर दो घंटे का किया श्रम दान
रायबरेली। 2 अक्टूबर से एक दिन पूर्व स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम मे मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक स्थल पर जहां जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता ने श्रम दान किया वही व्यापार मंडल चौहान गुट ने भी कार्यक्रम मे हिस्सा लेकर टीम पदाधिकारियों के साथ श्रमदान किया। इस मौके पर लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गयी।
ज्ञात हो कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती को स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाए जाने का संकल्प लिया गया है। प्रधानमंत्री जी के इस महत्वपूर्ण संकल्प की प्रदेश अध्यक्ष ने सराहानीय बताते हुए आज मुंशीगंज स्थल पर टीम के साथ पहुंच कर श्रम दान किया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने बताया कि चौहान गुट टीम सदैव प्रदेश सहित जनपद रायबरेली मे सराहनीय करते हुए जहां लावारिस शवों को जलवाने का कार्य करता है वही प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत महत्वपूर्ण संकल्प को लेकर अपने टीम के पदाधिकारियों सहित टीम के हजारों सदस्यों को श्रम दान का आग्रह किया।
वही एक जिले के पदाधिकारियों की टीम शहीद स्थल पहुंचकर सबके साथ मिलकर श्रम दान किया। स्वच्छता के इस श्रम दान से लोगों को संदेश पहुंचेगा कि लोग न केवल अपने गांव, नगर और जनपद को स्वच्छ बनाएं बल्कि इसके साथ ही साथ अपने तन और मन को भी शुद्ध करके सामाजिक स्वच्छता भी लाने का प्रयास करे।
ज्ञात हो कि इसी कार्यक्रम अंतर्गत प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने भी जिलाधिकारी के साथ सुपरमार्केट स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और श्रमदान किया। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने सुबह 7 बजे बालाजी मंदिर खीरों के बाहरी परिसर के सामने घास की साफ सफाई सहित झाडू लगा कर दो घंटे का श्रम दान किया वही बगल के सचान मेडिकल स्टोर बगल मे साफ सफाई का अभियान चलाकर स्वछता का संदेश दिया गया।
चौहान गुट प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने कहा कि हमे प्रतिदिन अपने आसपास साफ सफाई करना चाहिए इस इस श्रम से हमारा शरीर स्वस्थ्य रहेगा वही इस श्रम के लिए लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। वही प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने कहा शहीद स्थल सहित पार्क व अपने साफ सफाई हमारा कर्तव्य है, इसे निरंतर जारी रहना चाहिए। इस मौके टीम ने शहीदों को भी नमन किया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जीसी. सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री सरदार अवतार सिंह मोंगा, जिलाध्यक्ष मो0 उमर, प्रदेश मीडिया प्रभारी एस के सोनी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज अहमद खान, महिला जिलाध्यक्ष पुष्पा यादव, प्रदेश सचिव संदीप पाठक, प्रदेश संगठन मंत्री अमित मिश्रा, जिला संगठन मंत्री मो0 आरिफ, मनीष त्रिपाठी आदि।