समाज तभी आगे बढे़गा जब बेटियों को सम्मान मिलेगा- जिला प्रोवेशन अधिकारी
सोनभद्र। जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम मे जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के नेतृत्व में 07 अक्टूबर 2023 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इण्टर कालेज दुद्धी मे किया गया।
जिसमे विद्यालय में अध्ययनरत 130 बालिकाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमे चित्रकला प्रतियोगिता में अर्पिता तिवारी कक्षा-11 प्रथम स्थान, आराधना कक्षा 9 द्वितीय स्थान और गीता कुमारी कक्षा 10 तृतीय स्थान पर रहीं।वहीं निबंध प्रतियोगिता जीनत फातिमा कक्षा- 12 प्रथम स्थान, सुनैना कुमारी कक्षा 10 द्वितीय स्थान और अदिति गुप्ता कक्षा 12 तृतीय स्थान प्राप्त की।
जिन्हें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत स्मृति चिन्ह एवं लेखन सामग्री का वितरण कर प्रोत्साहित किया गया। जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बेटियों को प्रोत्साहित किया गया तथा बेटियां अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन करने में अहम भूमिका निभा रहीं है।
इस योजना का उद्देश्य बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। जिला समन्वयक साधना मिश्रा द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भू्रण हत्या को समाप्त
करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने में सहायता प्रदान करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना।
जिसमें समाज में कुरीतियों को समाप्त किया जा सकें। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी द्वारा किया गया।
इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, प्रधानाचार्या श्वेता सिंह, डॉ रीता राय, डॉ दिव्या राय, निशा सिंह पटेल, कु० मनीषा, डॉ प्रीति शर्मा, संगीता सिंह, शोभा कु० यादव, कुसुम सिंह, वर्षा, गीता, रचना के साथ उत्साह पूर्वक बालिकाएं उपस्थित रहीं।