कल अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन करेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
मंत्री नन्दी प्रदेश सरकार की ओर से करेंगे स्वागत एवं अभिनन्दन
दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे गुजरात के सीएम
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पटेल कल दिनांक 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। वे सुबह 9.20 बजे विशेष विमान से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगें जहां उत्तर प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी उनका स्वागत एवं अभिनन्दन करेंगे।
विशेष विमान से उतरने के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पटेल सुबह साढ़े नौ बजे श्री रामलला जी का दर्शन करने के लिए हेलीकाप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्तान करेंगे। मंत्री नन्दी भी गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ अयोध्या जाएंगे और दर्शन पूजन के दौरान मौजूद रहेंगे। रामलला का दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री अयोध्या में ही गुजरात पर्यटन विभाग के ऑफिस में भी जाएंगें। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल दिन में साढ़े ग्यारह बजे मंत्री नन्दी के साथ अयोध्या से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर सवा बारह बजे मुख्यमंत्री आवास पांच कालीदास मार्ग मेें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। करीब डेढ़ घंटे तक सीएम आवास पर रहने के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल हेलीकाप्टर से अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगें और फिर दोपहर दो बजे अपने विशेष विमान से हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के आगमन से लेकर प्रस्थान तक उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी मौजूद रहेंगे।