*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*थाना कलवारी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को चोरी के 01 अदद मोटरसाईकिल, 01 इलेक्ट्रिक मोटर पम्प, 01 साकेट, 01 अदद लोहे की पाइप, 01 अदद नल(पीला रंग) व 01 अदद नल(हरा रंग) के साथ किया गया गिरफ्तार!*
थाना कलवारी पुलिस द्वारा आज दिनांक 09.10.2023 को क्षेत्रांतर्गत दुबौली चौराहा में चेकिंग के दौरान खेतों में घुसकर चोरी करने वाले 03 अभियुक्तगण को समय करीब 14.16 बजे चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 250/2023 धारा 380/411 IPC पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही के पश्चात माननीय न्यायालय बस्ती भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
1. अशोक चौधरी पुत्र मायाराम चौधरी निवासी हरिपालपुर थाना दुबौलिया जनपद बस्ती।
2. रमेश चौधरी पुत्र परसुराम निवासी डेल्हवा थाना कलवारी जनपद बस्ती।
3. शिवशांत पुत्र कौशल पाण्डेय सा0 उमरी दाखिल पाऊ थाना कलवारी जनपद बस्ती ।
बरामदगी का विवरण-
1. 01 अदद मोटरसाईकिल
2. 01 इलेक्ट्रिक मोटर पम्प
3. 01 साकेट
4. 01 अदद लोहे की पाइप
5. 01 अदद नल (पीला रंग)
6. 01 अदद नल (हरा रंग)
अभियुक्त का पूछताछ विवरण –
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम तीनों आपस में मित्र है, तथा रात में घूम-घूम कर खेतों से पानी वाले मोटर व हैड़पंप व अन्य सामान मिलकर चोरी करते है। बाद में अलग-अलग होकर चोरी किये सामान को इधर-उधर ले जाकर मजबूरी बताकर बेच देते है। यह दोनों सामान जो दिनांक 07.10.2023 की रात्रि में ग्राम दुबौली में चोरी किये थे, आज हम लोग इनको ले जाकर बेचने वाले थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1.थानाध्यक्ष कलवारी भानुप्रताप सिंह थाना कलवारी जनपद बस्ती ।
2.उ0नि0 विजयकांत यादव थाना कलवारी जनपद बस्ती ।
3.हे0का0 आजम खान, का0 प्रणव पाण्डेय, का0 अखिलेश यादव, का0 राहुल कन्नौजिया व का0 बृजेश भारद्वाज जनपद बस्ती ।