क्रांति को शुभकामनाए दी, रणजी प्लेयर के लिए टीम में हुआ चयन
अंतरराज्यीय महिला टूर्नामेंट परिवार की तरफ़ से क्रांति को शुभकामनाए दी जिसने अपनी मेहनत और लगन से मध्य प्रदेश राज्य को रिप्रेजेंट कर रही है छतरपुर ज़िले के घुवारा ग्राम की बेटी का अंतर राज्य महिला टूर्नामेंट का पिछले 7 सालों से हिस्सा रही है क्रांति जिनका रणजी प्लेयर के लिए टीम में चयन हुआ है जिनका स्वागत किया गया जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी टीकमगढ़ जेल अधीक्षक प्रतीक जैन एवं उनकी धर्मपत्नी शुभि जैन रही एवं क्रांति को बहुत बहुत शुभकामनाओं के साथ आगे चलके वह हमारे इंडियन टीम में भी खेले और भारत की टीम को रिप्रेजेंट करे ऐसी शुभकामनाओं के साथ उनका सम्मान किया गया है इस दौरान समाजसेवी दीपिका तैवरैया और प्रतीक्षा जैन सहित काफी लोग मौजूद रहे