जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंकों जिला जिला स्तरीय पुनरीक्षण समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
बैंकों में प्रेषित शासकीय योजनाओं की ऋण पत्रावलियॉ को बेवजह निरस्त न किया जाये, अन्यथा होगी कार्यवाही-डीएम
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कल देर सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकों की जिला स्तरीय पुनरीक्षण समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की समीक्षा जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में जिन बैंको ंको खाते खोलने के जो भी लक्ष्य निर्धारित है उसको पूर्ण करें और ज्यादा से ज्यादा खाते खोले जाये। किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के भौतिक लक्ष्य 61303 के सापेक्ष खरीफ की फसल के लिये कुल 42776 भौतिक आवेदन स्वीकृत हुये एवं कुल राशि रूपये 27691.00 लाख का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। घर-घर केसीसी अभियान के सम्बन्ध में बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने हेतु अभियान 01.10.2023 से 31.12.2013 तक चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जनपद के कुल 391080 लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किया जाना बाकी है, वंचित लाभार्थियों की बैंक शाखावार सूची सभी बैंक शाखाओं में पोर्टल पर उपलब्ध करायी गयी है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पंचायत सचिव, लेखपाल एवं पचायती राज विभाग के कर्मचारियों का सहयोग लिया जाये, लाभार्थियों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाये। उप कृषि निदेशक ने बताया कि घर घर केसीसी अभियान के प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के सम्बन्ध में बताया गया कि 07 अक्टूबर तक 4305 पत्रावलियॉ विभिन्न बैंकों में प्रेषित की गई है जिसके सापेक्ष विभिन्न बैंकों द्वारा 3060 पत्रावलियों में ऋण स्वीकृत कर 2771 पत्रावलियों में ऋण वितरित किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत यदि लाभार्थी द्वारा प्रथम किस्त 10 हजार के ऋण की धनराशि यदि निर्धारित समय में जमा कर दी जाती है तो उसे द्वितीय किस्त के रूप में 20 हजार का ऋण उपलब्ध कराया जाये और यदि द्वितीय किस्त की धनराशि समय से जमा कर दी जाये तो तृतीय किस्त के रूप में उसे 50 हजार का ऋण उपलब्ध कराया जाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि पीएम स्वनिधि योजना के जो भी आवेदन पत्र बैंक में प्रेषित किये गये है ऋण स्वीकृत करने की कार्यवाही की जाये, लापरवाही न बरती जाये। जनपद के सीडी रेशियों की प्रगति बैंकों में ठीक नही पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्लान बनाकर कार्य करें और सीडी रेशियों की प्रगति में सुधार लाया जाये, जिले की समस्त योजनाओं में ऋण वितरण हेतु सक्रियता के साथ अपना योगदान दें, बैंकों में लोन हेतु जो आवेदन आये, हर बैंक एक रजिस्टर बनाये और उसमें अंकित करें। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में बैंक ऑफ बड़ौदा की प्रगति ठीक नही पायी गयी जिस पर निर्देशित किया गया कि प्रगति में सुधार लायें। अटल पेंशन योजना के सम्बन्ध में बताया गया कि देश के समस्त जनपदों में ग्राम पंचायत स्तर पर दिनांक 01.10.2023 से 31.12.2023 तक जनसुरक्षा योजना अभियान की शुरूआत की गई है। अन्त में जिलाधिकारी ने बैंक प्रबन्धकों/बैंकों के समन्वयकों को निर्देशित किया कि शासकीय योजनाओं से सम्बन्धित जो भी ऋण पत्रावलियॉ लाभार्थियों की बैंकों में प्रेषित की जाये, बेवजह उन पत्रावलियों को निरस्त न किया जाये, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित बैंकों के खिलाफ उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बैंकों एवं एटीएम में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवा दिया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहरा, एलडीएम गोपाल शेखर झा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित