विजय वर्मा
पाटन उन्नाव । आवास लाभार्थियों ने उप जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच के नाम पर प्रधान प्रतिनिधि द्वारा जबरिया बीस हजार रुपए लिए जाने पर उन्हें वापस कराएं जाने की गुहार लगाई है।
तहसील बीघापुर मुख्यालय पाटन क्षेत्र के ग्राम खैसुआ निवासी भुगुरिया पत्नी भईया राय, व किरण पत्नी कनई ने उपजिलाधिकारी क्षितिज कुमार को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की ,कि सरकार की योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराया गया, लाभार्थियों को आवास की पहली किस्त भी मिल चुकी है, जिससे उसने आधा अधूरा निर्माण भी करा चुके है। जिसमे पहली किस्तों में ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि भाई अनिल पुत्र हीरा द्वारा पूर्व में बीस हजार लिए गए थे। दूसरी किश्त आने पर ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि भाई के द्वारा जांच के नाम पर 20000 हजार रुपए जबरिया ले लिए गए, लाभार्थियों को किस्त का संपूर्ण पैसा ना मिलने से आवास निर्माण का कार्य संभव नहीं हो पा रहा है जिसको लेकर लाभार्थियों ने प्रधान व उसके प्रतिनिधि भाई के खिलाफ काफी आक्रोश है। पीड़ित लाभार्थियों ने मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी से कर जबरिया लिए गए पैसे की ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से वापस दिलाए जाने की मांग की है, जिससे लाभार्थी गण अपने आवास का निर्माण कर छत डाल सके।