1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

सद्दीक खान

October 23, 2023

अतुल जौहरी मानवाधिकार मीडिया

रायबरेली। अवैध मादक द्रव्यों की बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र स्व0 शिवकुमार निवासी ग्राम असनी राघवपुर थाना महराजगंज जनपद रायबरेली को 1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र के असनी राघवपुर गांव के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय मुअसं-385/2023 धारा-8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिनेश गोस्वामी आरक्षी राजकुमार, आरक्षी अवधेश थाना महराजगंज जनपद रायबरेली का विशेष योगदान रहा।